मार्च पास्ट में ऑल सेंट कॉन्वेंट स्कूल नई टिहरी ने मारी बाजी

Spread the love

सेंट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल में तीन दिवसीय अंतर विद्यालयी खेल प्रतियोगिताएं शुरू
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सेंट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल में तीन दिवसीय अंतर विद्यालयी खेल प्रतियोगिताएं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुरू हो गई है। मार्च पास्ट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर ऑल सेंट कॉन्वेंट स्कूल नई टिहरी, द्वितीय स्थान पर सेंट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल कोटद्वार, तृतीय स्थान पर सेंट मेरी स्कूल घनसाली रहा। मार्च प्रतियोगिता में 32 विद्यालयों के लगभग 1200 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंडूड़ी भूषण, विशप नेल्लाइ परमबिल वर्तमान बिजनौर बिशप, डा. साकेत बडोला कार्लेट टाइगर रिजर्व के निदेशक, अम्ब्रीश त्रिपाठी बीईएल के महाप्रबंधक, खंड शिक्षा अधिकारी दुगड्डा ब्लॉक अमित कुमार चंद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस मौके पर विशप नेल्लाइ परमबिल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह खेल प्रतियोगिता केवल मात्र खेल नहीं है अपितु यो दो भाषा-भाषी सुदेशों की भावनाओं को जोड़ने बाली एक मैत्रीपूर्ण पूर्ण प्रतियोगिता है। विस अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने कहा कि खेल केवल मनोरंजन के साधन नहीं है बल्कि इसके द्वारा शारीरिक और मानसिक विकास भी होता है, इसलिए खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। इस मौके पर आयोजित बालिका वर्ग गोला फेंक प्रतियोगिता में सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल हल्दौर, सेंट जोसफ कॉन्वेंट, सेंट मैरी स्कूल भिक्कावाला व सेंट पीटर स्कूल कीरतपुर, सीनियर बालिका वर्ग में सिंट मेरी स्कूल नजीबाबाद, सेंट पीटर स्कूल कीरतपुर व ज्योति विद्यालय जोशीमठ, हत्था सेंट पॉल इण्टर कॉलेज मंडावर, गोला फेंक सीनियर बालक वर्ग में ‘सेंट जोसफ कॉन्वेंट कोटद्वार, सेंट जोसफ स्कूल योदराजपुर, कृष्ट जयंती स्कूल बड़िया, सब जूनियर गोला फेंक बालिका वर्ग में सेंट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल कोटद्वार, सेंट जोसफ स्कूल तिमारपुर, सेंजो स्कूल किलकिलेश्वर, सीनियर बालक वर्ग लंबी कूद में सेंट मेरी इंटर कॉलेज मंडावली, सेंट मेरी कॉन्वेंट स्कूल ‘हल्दौर, कृष्ट जयंती स्कूल बड़ियों, बालिका वर्ग में सेंट पीटर स्कूल कीरतपुरी, सेंट थेरेसा स्कूल श्रीनगर, सेंट मेरी स्कूल अफजलो ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *