हिमालय के संरक्षण को सभी वर्ग आगे आए
हल्द्वानी। हिमालय के संरक्षण को लेकर रामनगर के व्यापारी, सामाजिक कार्यकर्ता, फड, ठेला आदि के लोग आगे आए। उन्होंने हिमालय के संरक्षण को प्रतीक्षा लेकर सभी लोगों से पलीथिन का इस्तेमाल नहीं करने की अपील की। गुरुवार को लखनपुर में व्यापारी व अन्य संगठन के लोगों ने कहा कि प्रातक से लगातार खिलवाड़ होने से इसका असर हिमालय पर पड़ रहा है। हिमालय का संरक्षण होगा तभी लोगों के हित भी बचे रहेंगे। व्यापार मंडल के संरक्षण मनमोहन अग्रवाल ने शपथ दिलाकर सभी लोगों को हिमालय के लिए आगे आकर अपनी भूमिका अदा करने की अपील की। इस मौके पर राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी, फड़ एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय पाल, नवीन चंद पांडे, मोबीन खान, बहादुर, प्रदीप शर्मा, आनंद पांडेय,नंदन सिंह नेगी, भोला दत्त धोलाखंडी, चन्द्र शेखर जोशी, संजय सजवाण,शहजाद, मतलूव खान, नजाकत, शराफत, पंकज अग्रवाल, समाजवादी लोकमंच के संयोजक मुनीश कुमार आदि मौजूद थे।