हरिद्वार। नगर आयुक्त नंदन कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजति टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक में लघु व्यापारियों को नगरीय फेरी नीति नियमावली के तहत बसाए जाने पर जोर दिया गया। इसके साथ ही गंगा के सभी घाटों के पुलों को नो वेंडिंग जोन घोषित कर अतिक्रमण मुक्त बनाने का निर्णय लिया गया। तय किया गया कि अन्य 12 वेडिंग जोनों के फिर से सर्वे कराकर वर्ष 2018 के पंजीकृत सभी स्ट्रीट लघु व्यापारियों को समाहित करने के लिए चार सप्ताह के भीतर रिपोर्ट पेश करें। बैठक में लघु व्यापारियों को बसाने के लिए भगत सिंह चौक से सेक्टर 2 बैरियर के वेंडिंग जोन को व्यवस्थित किए जाने के साथ रोड़ी बेलवाला महिला पिक वेंडिंग जोन की महिलाओं को उचित स्थान दिए जाने को लेकर सहायक नगर आयुक्त महेंद्र यादव की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई।