डाक परिमंडल पौड़ी में 6 लाख से अधिक बचत खाते
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : डाक विभाग के अपने पूरे परिमंडल में 26 जगहों पर आधार सेंटर संचालित किए हैं। इन सेंटरों पर आधार के अपडेट से लेकर नए आधार कार्ड बनाने का काम किया जा रहा है। गुरूवार को विश्व डाक दिवस पर भी विभिन्न योजनाओं के बारे में स्टॉल लगाकर परिमंडल में लोगों को जानकारी दी गई। डाक अधीक्षक ने बताया कि डाक महकमा अपने उपभोक्ताओं को नेट बैकिंग की तर्ज पर सारी सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है। इसके साथ ही अब ई-केवाईसी की शुरूआत भी हो गई है। इसकी मदद से अब खाताधारकों को हार्ड कॉपी में कुछ नहीं देना पड़ेगा। इसके साथ ही पूरा काम पेपरलेस मोड में भी आ जाएगा। पूरे डाक परिमंडल पौड़ी में विभाग के अकेले 6 लाख से अधिक बचत खाते संचालित है।
विश्व डाक दिवस पर गुरुवार को डाक अधीक्षक कार्यालय में कार्मिकों की बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें विभिन्न योजनाओ की प्रगति की समीक्षा डाक अधीक्षक ने की। कहा कि इस पूरे सप्ताह आयोजित हु्ई गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट बनाई जाए। डाक अधीक्षक पौड़ी दीपक शर्मा ने बताया कि कि 10 अक्टूबर तक चलने वाले राष्ट्रीय डाक सप्ताह के तहत विभिन्न क्रियाकलापों के जरिए विभाग लोगों को डाक सेवाओं के बारे में जानकारी दे रहा है। कहा कि डाक सप्ताह के तहत वित्तीय सुविधाओं से लेकर प्रोद्योगिकी, डाक टिकट आदि के बारे में जानकारियां दी गई है। डाक अधीक्षक ने कहा कि विभाग के नए साफ्टवेयर के अपडेट के बाद ग्रामीण स्तर के पोस्ट आफिसों में रजिस्ट्री से लेकर पार्सल बुकिंग को लेकर काफी सहुलियत मिल जाएगी। विभाग इंडियन पोस्टल बैंक का संचालन अलग से कर रहा है। अब इसकी मदद से भी घर बैठे डाक ग्राहक अपने हर तरह के खातों के संचालन कर सकते हैं। अभी नेट बैकिंग की सुविधा एक हजार से अधिक खाता धारक उठा रहे है। विभाग इसमें भी तेजी लाने का काम कर रहा है। पूरे परिमंडल में विभाग के 272 बीओ आफिस संचालित होते है जो ग्रामीण क्षेत्रों को सुविधा दे रहे हैं। इस मौके पर सहायक डाक अधीक्षक बीएस चौधरी, सुनील कुमार, सूरज पंवार, वीरेंद्र सिंह गुंसाई, मुकेश चौहान आदि मौजूद रहे।