न्यायालय आदेश की अवमानना का आरोप
पिथौरागढ़। न्यायालय के आदेश की अवमानना करने पर सभासदों ने प्रशासन व नगर पालिका की कार्यशैली को लेकर नाराजगी जताई है। 7 सभासद व 1 पूर्व सभासद ने नगर पालिकाध्यक्ष,डीएम,एडीएम,एसडीएम को ज्ञापन देकर कार्रवाही की मांग की है। पिथौरागढ़ में देव सिंह मैदान के समीप अनुबंध के विपरीत निर्माण करने पर सभासदों ने आक्रोश जताया है। सभासद कमल कुमार पाण्डेय, नीरज कुमार, रविंद्र सिंह बिष्ट, किशन सिंह खडायत, सरस्वती मखौलिया, पवन सिंह माहरा व पूर्व सभासद चंद्रशेखर मखौलिया ने डीएम सहित अन्य आला अधिकारियों को ज्ञापन देकर कार्रवाही की मांग की है। बताया कि पिथौरागढ़ नगर पालिका ने केंद्र सरकार पोषित संगठित विकास योजना में देव सिंह मैदान के समीप व्यावसायिक भवन का निर्माण कराया। जिसमे दो हाल व 16 दुकानें अनुसूचित जाति, जनजाति, दिव्यांगों के लिए बनाई गई थी। नगर पालिका ने 2008 में भवन को अस्पताल खोलने के लिए आवंटित की। अस्पताल की जगह होटल, रेस्टोरेंट खोलने के साथ साथ उसकी छत पर निर्माण कार्य को लेकर एक व्यक्ति ने जनहित याचिका दाखिल की। कोर्ट ने निर्माण कार्य पर रोक लगाते हुए सचिव शहरी विकास, डीएम,एसडीएम,जिला विकास प्राधिकरण,नगर पालिका पिथौरागढ व होटल स्वामी को नोटिस भेजा। कहा कि न्यायालय के आदेश को ताक में रखकर शटर बंद कर निर्माण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने न्यायालय की अवमानना करने वालों के खिलाफ कार्रवाही की मांग की।