सिंचाई नहर को क्षतिग्रस्त करने का आरोप
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शिब्बूनगर निवासी एक व्यक्ति ने सरकारी तंत्र पर सिंचाई नहर को क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया है। कहा कि सिंचाई नहर टूटने से गेहूं की फसल के साथ ही सब्जियों में खराब होने लगी हैं। कहा कि पानी न मिलने से फसल के सूखने की संभावना बन गई है।
शिब्बूनगर निवासी मोहन सिंह नेगी की ओर से सीएम पोर्टल पर डाली गई शिकायत में कहा गया है कि पिछले दिनों पाइप लाइन बिछा रहे कुछ कर्मियों ने उनके खेतों की ओर जाने वाली सिंचाई नहर को क्षतिग्रस्त कर दिया। जिससे खेतों में सिंचाई नहीं हो पा रही है। कहा कि उन्होंने अपने खेतों में गेंहू की फसल व सब्जी उगा रखी है, जिसके लिए नियमित सिंचाई के पानी की जरूरत होती है। कहा कि सिंचाई लाइन के टूटने की शिकायत संबंधित विभाग के अधिकारियों की कई बार की जा चुकी है। लेकिन, संबंधित विभाग के अधिकारी उनकी नहीं सुन रही है।