जमीन का सौदा कर 1़24 करोड़ रूपए ऐंठने का आरोप
काशीपुर(। एक व्यक्ति ने दो प्रपर्टी डीलरों के खिलाफ जमीन बेचने का झांसा देकर 1़24 करोड़ रुपए की रकम ऐंठने का आरोप लगाया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जसपुरखुर्द निवासी अहसान अली पुत्र मोहम्मद अली ने न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि उसने मानपुर रोड निवासी सुनील छाबड़ा पुत्र ओम प्रकाश व जसपुरखुर्द निवासी प्रीतपाल बेन्स पुत्र सुखवन्त सिंह से जसपुरखुर्द स्थित खसरा नम्बर-342 का सौदा 04 नवंबर 2020 को एक करोड़ चौबीस लाख पचास हजार रुपए में किया था। इस आराजी का बैनामा 30 जून 2022 को होना था। इकरारनामा होने पर उसने सुनील व प्रीतपाल को 22 बार में उक्त रकम अदा की। उसने काफी रकम सुनील छाबड़ा और प्रीतपाल के खातों में डाली। कुछ रकम उनके द्वारा अन्य खातों में डलवाई गई। जबकि बाकी रकम उन्होंने नकद प्राप्त की। पूरी रकम अदा करने के बाद उसने बैनामा कराने को कहा तो सुनील छाबड़ा और प्रीतपाल बेन्स आग बबूला हो गये और उसे गालियां देने लगे। उन्होंने बैनामा कराने से साफ इनकार करते हुए उसे जान से मारने की धमकी भी दी। प्रार्थना पत्र पर सुनवाई कर कोर्ट ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए थे। शुक्रवार को आईटीआई पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी व गबन की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।