शिक्षक पर लगाया उत्पीड़न का आरोप
ऋषिकेश। बुल्लावाला गांव के ग्रामीणों ने क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज में तैनात एक शिक्षक पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप शिक्षक का अन्यत्र स्थानान्तरण करने की मांग की। मंगलवार को बुल्लावाला गांव के लोगों ने डोईवाला तहसील में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने कहा कि बुल्लावाला स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में तैनात एक शिक्षक कई वर्षों से तैनात हैं। इस शिक्षक द्वारा विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों को किसी न किसी प्रकार से परेशान किया जाता रहा है। बीते रोज भी एक समुदाय के छात्रों के बालों को लेकर उनका उत्पीड़न किया गया और स्कूल से बाहर कर दिया गया। इसके बाद बच्चे कई किमी पैदल चलकर बाल कटवा कर आए। उन्होंने शिक्षक के अन्यत्र स्थानान्तरण की मांग की। ज्ञापन देने वालों में क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र सिंह घड़ियाल, जबर सिंह सैनी, अशोक कुमार, मोनू, दिनेश कांबोज, फुरकान अली, शमशाद अली, शहजाद अली, अहमद कमाल, मोहम्मद शाहरुख, समीर, अंकित कुमार, इकराम, इलियास अली, मोहसिन, राशिद आदि उपस्थित रहे।