यूनियन के खाते से अवैध निकासी का आरोप
नई टिहरी। बौराड़ी टैक्सी चालक एसोसिएशन ने यूनियन के पूर्व अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष पर खाते से अवैध निकासी का आरोप लगाया है। उन्होंने एसएसपी को ज्ञापन सौपकर मामले की जांच करने की मांग की है। बौराड़ी टैक्सी चालक एसोसिएशन के पूर्व सचिव बालम सिंह पंवार ने बुधवार को एसएसपी टिहरी से मुलाकात की। बताया कि बौराड़ी में टैक्सी चालक एसोसिएशन के नाम से पूर्व से एक संस्था बनाई गई थी, जिसका उद्देश्य टैक्सी चालकों के हितों की रक्षा तथा पर्यटकों को परिवहन सुविधाऐं उपलब्ध करना था। बताया 2017 से वर्ष 2019 के बीच यूनियन के अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष ने यूनियन के खाते से करीब साढ़े पांच लाख रुपये की धनराशि निकाल ली। उन्होंने एसएसपी से मामले की निष्पक्ष जांच कर गबन के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में टैक्सी संचालक उतम सिंह नेगी, गणेश चमोली, प्रेम सिंह राणा, सुरेंद्र सिंह रावत, गंभीर सिंह तोपवाल आदि रहे।