सफाई कर्मी के साथ अभद्रता का आरोप, कार्य बहिष्कार की दी चेतावनी
सिम्मलचौड़ स्थित न्यायालय परिसर के कर्मी पर सफाई कर्मी ने लगाया अभद्रता का आरोप
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत सिम्मलचौड़ स्थित न्यायालय परिसर में सफाई कर रहे एक सफाई कर्मी ने न्यायालय में तैनात एक कर्मी पर अभद्रता का आरोप लगाया है। सफाई कर्मी के साथ हुई इस अभद्रता से आक्रोशित देवभूमि निकाय संयुक्त कर्मचारी महासंघ ने आक्रोश व्यक्त करते हुए तहसील परिसर में कर्मी के खिलाफ प्रदर्शन किया। कहा कि यदि अभद्रता करने वाले कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई तो सफाई कर्मी कार्य बहिष्कार को मजबूर होंगे।
नगर आयुक्त को दिए ज्ञापन में महासंघ की कोटद्वार इकाई के अध्यक्ष धीरज गोडियाल ने कहा कि सफाई कर्मी पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने कार्यों का निर्वहन कर रहे हैं। बताया कि मंगलवार की सुबह आठ बजे नगर निगम के सफाई कर्मी न्यायालय परसिर में सफाई करने गए हुए थे। इसी दौरान वहां पर एक कर्मचारी आया और सफाई कर्मियों व सफाई हवलदार को बुलाकर अपशब्द कहने लगा। कर्मचारी की अभद्रता के बाद भी सफाई कर्मियों ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए पूरी सफाई की। बताया कि सफाई कर्मियों के साथ हुई इस अभद्रता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आक्रोशित कर्मियों ने कर्मचारी के खिलाफ निगम कार्यालय में धरना भी दिया। सफाई कर्मियों ने न्यायालय कर्मी के खिलाफ कर्रवाई की मांग उठाई। इस मौके पर महेंद्र घाघट, शशि, अनिल, दिनेश डुगलचा, वीरेंद्र ढींगिया, मुकेश गोडियाल, विनोद, राकेश मौजूद रहे।