ऋषिकेश। नगर निगम के वार्ड नंबर 20 गंगानगर में 800 स्थानीय लोगों के नाम मतदाता सूची से काटने का आरोप है। पूर्व पार्षद से प्रभावित स्थानीय लोगों के साथ तहसील में प्रदर्शन किया। उन्होंने इसे साजिश करार देते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और इन मतदाताओं के नाम सूची में जोड़ने की मांग की है। इस बाबत उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। सोमवार को पूर्व पार्षद बृजपाल राणा स्थानीय लोगों के साथ तहसील पहुंचे। यहां उन्होंने लोगों के साथ प्रदर्शन किया। राणा ने कहा कि वर्ष 2018 के नगर निकाय चुनाव में गंगानगर वार्ड की मतदाता संख्या तीन हजार थी, जिसे अब की सूची में सीधे 2200 कर दिया गया है। इसमें 800 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से गायब हैं। जबकि, यह सभी स्थायी निवासी हैं और कोई दो, तो कोई तीन दशक से गंगानगर में रह रहे हैं। उनके मकान भी यहीं हैं। मतदाता सूची से नाम हटाने में उन्होंने साजिश का आरोप भी लगाया है। बीएलओं की भूमिका भी संदिग्ध बताते हुए मामले में त्वरित जांच कर संबंधित मतदाताओं के नाम अतिशीघ्र सूची में अंकित करने की मांग भी दोहराई। राणा ने बताया कि 12 जनवरी को भी इसकी शिकायत एसडीएम कार्यालय से की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर वह पीड़ित लोगों को यहां लेकर पहुंचे। एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र कार्रवाई की मांग को भी उन्होंने दोहराया। प्रदर्शनकारियों में राकेश नय्यर, राधेलाल गौड़, दर्शन रावत, मोहित डिमरी, राजेंद्र राणा, भोपाल नेगी, सोनिया, सुरेश रस्तोगी, राधाकृष्ण, वीरेंद्र गुप्ता, मानवेंद्र सिंह भंडारी, शैलेंद्र भंडारी, नमिता सोती, दलीप सिंह कैंतुरा आदि शामिल रहे।