जमीन के बजाए गूगल सर्वे भेजे जाने का आरोप
बागेश्वर। कलना बैंड से जलमानी निर्माणाधीन मोटर मार्ग का बिलखेत-गैराड़ से आगे का सड़क निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि लोनिवि ने जमीनी सर्वे के बजाए गूगल सर्वे रिपोर्ट शासन को भेजी है। जिस कारण सड़क को स्वीति नहीं मिली और मामले में आपत्ति लग गई। ग्रामीणों ने लोनिवि के ईई और डीएफओ से मुलाकात कर दोबारा सर्वे कराने की मांग की है। शुक्रवार को क्षेत्र के लोग डीएफओ हिमांशु बागरी से मिले। उन्होंने कहा कलना बैंड से जलमानी बैंड निर्माणाधीन मोटर मार्ग के बिलखेत गैराड़ से आगे कई वर्षों से निर्माण कार्य रुका है। इससे एससी परिवारों के गांव सुकराड़ी, घटगाड़ आंबेडकर गांव भैरूचौबट्टा तक बननी थी। संबंधित विभाग द्वारा पूर्व में जमीनी सर्वे के बजाय त्रुटिपूर्ण गूगल सर्वे भेजी। इसमें सुकराड़ी, घटगाड़ को छोड़कर पूरी सड़क जंगल से दिखाए जाने की वजह से पूर्व में भेजी गई फाइल पर आपत्ति लग गई। इस कारण गांव के लोग सड़क सेवा से महरूम रह गए। ग्रामसभा वलना के के ग्राम प्रधान दयाष्ण खोलिया के नेतृत्व में ग्राम प्रधान गैराड़ शंकर नगरकोटी, ग्रामप्रधान भेरुचौबट्टा नवीन चंद्र, ग्राम प्रधान भतौड़ा अरुण टम्टा, युवा भाजपा नेता आशीष धपोला लोनिवि कपकोट के एई पीएस फर्त्याल और डीएफओ बागरी से मुलाकात कर चर्चा की। उन्होंने समस्या का समाधान करने की मांग की।