डीजल में पानी मिलाने का आरोप, हंगामा
जयन्त प्रतिनिधि।
रुड़की : डीजल में पानी मिलाने का आरोप लगा लोगों ने पेट्रोल पंप पर हंगामा किया। गाधारोणा निवासी साजिद का कहना है कि रविवार सुबह उसने बस अड्डे के पास स्थित पेट्रोल पंप से कार में 950 रुपये का डीजल डलवाया था। कार स्वामी का कहना करीब 500 मीटर चलने के बाद गाड़ी बंद हो गई। मिस्त्री को दिखाने पर पता चला कि डीजल में पानी मिला हुआ है। इसी कारण कार स्टार्ट नहीं हो रही है। बाद में गाड़ी स्वामी ने तीन अन्य लोगों के साथ पेट्रोल पंप पर पहुंच कर जमकर हंगामा किया। बाद में पेट्रोल पंप पर तैनात कर्मचारियों ने गाड़ी में हुए नुकसान का खर्च देने का आश्वासन दिया। जिसके बाद मामला शांत हुआ। एएसडीएम विजयनाथ शुक्ला का कहना है कि अगर इस संबंध में शिकायत मिलती है तो जांच की जाएगी।