पंजीकरण की तिथि बगैर जन्म प्रमाण पत्र देने का आरोप
चम्पावत। उपजिला चिकित्सालय पर पंजीकरण के बगैर जन्म प्रमाण पत्र देने के आरोप लगे हैं। जन्म प्रमाणपत्र में पंजीकरण संख्या और पंजीकरण दिनांक अंकित नहीं होने से अभिभावकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रायनगर चौड़ी निवासी मनोज कापड़ी ने बताया कि उनके बच्चे का जन्म उपजिला अस्पताल लोहाघाट में हुआ था। अस्पताल की ओर से उन्हें दिए गए पुत्र के जन्म प्रमाण पत्र में पंजीकरण संख्या और पंजीकरण दिनांक ही दर्ज नहीं की गई है। इस बात का पता उन्हें तब चला जब वह अपने बच्चे का डाकघर में आरडी खाता खुलावाने गए थे। जिससे उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सीएमओ ड़केके अग्रवाल ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में अभी आया है। मामले की जांच की जाएगी।