पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली का आरोप
हरिद्वार। आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के पदाधिकारियों ने सिडकुल में पार्किंग के नाम पर वाहन चालकों से अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि रोजाना एसयूवी वाहन में सवार लोग पार्किंग के नाम पर सड़क पर खड़े 500 से 600 छोटे बड़े वाहनों से 220 रुपये प्रति वाहन की अवैध वसूली कर रहे हैं। आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के पदाधिकारियों ने अवैध वसूली रोकने और अवैध वसूली करने वालों का वाहन सीज करने की मांग की है। ऐसे न करने पर अल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने आंदोलन की भी चेतावनी दी है। रविवार को अल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के पदाधिकारियों ने प्रेस क्लब पहुंच कर पत्रकारों से वार्ता की। इस दौरान यूनियन के उत्तराखंड महामंत्री आदेश सैनी सम्राट ने बताया कि सिडकल क्षेत्र में पार्किंग बनाई गई है। लेकिन सड़क पर खड़ी गाड़ियों से अवैध वसूली की जा रही है। पदाधिकरियों का कहना है कि यदि वाहन गलत खड़े हैं तो वाहनों का चालान पुलिस द्वारा किया जाना चाहिए। अगर वाहन पार्किंग में खड़ा हैं तो पार्किंग शुल्क लिया जाए। उनका आरोप है कि एक एसयूवी वाहन में सवार लोग लाठी डंडों से लैस रहते हैं विरोध करने पर मारपीट की जाती है। पुलिस और प्रशासन भी इस समस्या का समाधान नहीं कर रहा है। आरोप है कि पार्किंग के नाम पर रोजाना एक लाख के करीब रुपयों की अवैध वसूली हो रही है।