एआरटीओ दफ्तर में तैनात सिपाही पर अवैध वसूली का आरोप
चम्पावत। टनकपुर निवासी टैक्सी संचालक ने एआरटीओ कार्यालय में तैनात एक सिपाही पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है। मामले में टैक्सी संचालक ने परिवहन आयुक्त को शिकायती पत्र भेजा है। उनका आरोप है सिपाही टैक्सी चलाने के लिए महीना देने की मांग कर रहा है।
भाजपा के पूर्व अनुसूचित मोर्चे के जिलाध्यक्ष और टैक्सी संचालक मदन कुमार ने परिवहन आयुक्त को पत्र भेजा। कहा एआरटीओ दफ्तर में तैनात एक सिपाही उन पर महीना देने का दबाव बना रहा है। आरोप लगाया टैक्सी चलाने के लिए महीना न देने पर सिपाही ने वाहन को सीज करने की चेतावनी दी है। कहा लंबे समय से सिपाही पैसे की मांग कर रहा है जिससे वह मानसिक रूप से परेशान हो गया है। टैक्सी चालक ने परिवहन आयुक्त समेत सीएम, कुमाऊं आयुक्त, चम्पावत डीएम, एसडीएम टनकपुर और एआरटीओ को पत्र की प्रतिलिपि भेजी है। उन्होंने कहा मामले में सिपाही के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वह उग्र आंदोलन को बाध्य होगा। इस संबंध में एआरटीओ से संपर्क करना चाहा मगर उनका फोन नहीं उठा।