तीन पुलिसकर्मियों पर अभद्रता का आरोप, शिकायत
हरिद्वार। पथरी क्षेत्र के गांव नसिरपुर कलां निवासी एक युवती ने फेरुपुर पुलिस चौकी के तीन सिपाहियों पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। मुस्कान पुत्र दिलशाद ने मामले में एसएसपी से शिकायत की है। शिकायती पत्र के माध्यम से उसने एसएसपी को बताया कि मंगलवार देररात फेरुपुर पुलिस चौकी पर तैनात तीन कांस्टेबल एक व्यक्ति को पकड़ने उसके घर आये थे। जब वह व्यक्ति घर नहीं मिला तो उन्होंने घर में मौजूद महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया। आरोप है कि घर में खड़ी एक कार की जबरन चाबी उठाकर उसे चौकी ले आये। कुर्सियों को भी इधर से उधर देंक दिया। पीड़ित ने बताया है कि पुलिसकर्मियों की यह हरकत घर पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। उधर फेरुपुर चौकी प्रभारी बीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया पुलिसकर्मी एक व्यक्ति को पकड़ने उसके घर गए थे। जो दुबई भागने की फिराख में था। उसने दुबई भेजने के नाम पर कई लोगों के साथ पैसों की ठगी की है। पुलिसकर्मियों ने किसी के साथ कोई अभद्र व्यवहार नहीं किया है।