छावनी परिषद के निर्माण कार्यों में गुणवत्ता की कमी का आरोप
अल्मोड़ा। छावनी परिषद से आजादी की मांग को लेकर रानीखेत विकास संघर्ष समिति का आंदोलन जारी है। नागरिक क्षेत्र को रानीखेत-चिलियानौला नगर पालिका परिषद में शामिल करने की एक सूत्रीय मांग को लेकर समिति के बैन नागरिक गांधी पार्क में शुक्रवार को 64वें दिन भी धरने में डटे रहे। जोरदार नारेबाजी के साथ संघर्ष को हर हाल में मुकाम तक पहुंचाने का ऐलान दोहराया। धरने के दौरान सभा में वक्ताओं ने छावनी परिषद की तरफ से कराए जा रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में कमी का आरोप लगाया। वहीं, गांधी पार्क में निर्माण कार्य में हो रहे विलंब पर भी नाराजगी जताते हुए इस संबंध में र्केट बोर्ड के मुख्य अधिशासी अधिकारी से मिलने का निर्णय लिया गया। कहा कि पर्यटक सीजन में नगर के मुख्य चौराहे पर स्थित गांधी पार्क की मरम्मत के कार्य में हो रहे विलंब से नगर की सुंदरता पर बट्टा लग रहा है। इस मौके पर विभिन्न संगठनों के सदस्य, व्यापारी और नागरिक मौजूद रहे।