बीईएल रोड खूनीबड़ में मंदिर की भूमि पर कब्जे का आरोप
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : खूनीबड़ के लोगों ने कुछ व्यक्तियों पर बीईएल रोड खूनीबड़ स्थित संत शिरामणि गुरु रविदास मंदिर की भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। लोगों ने इस संबंध में पुलिस को तहरीर दी है। कहा कि व्यक्तियों की ओर से एक महिला व युवक के साथ मारपीट व जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया गया।
मामले में बबीता अंबेडकर की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई है। उन्होंने बताया कि बीईएल रोड खूनीबड़ के समीप संत शिरोमणि गुरु रविदास मंदिर स्थापित है। कुछ व्यक्तियों ने अपनी भूमि तक सड़क पहुंचाने के लिए मंदिर की सुरक्षा दीवार को ध्वस्त कर दिया था। बताया कि इस संबंध में समिति ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए मामले की जांच करवाने की मांग उठाई थी। इसी दौरान गुरुवार शाम को उक्त व्यक्ति मंदिर में पहुंचे और झंड़ों को तोड़ने लगे। विरोध करने पर व्यक्तियों ने बबीता अंबेड़कर के साथ गाली-गलौच शुरू कर दी। साथ ही मारपीट करते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। बीच बचाव में उतरे समिति के सदस्य अनुज के साथ भी व्यक्तियों की ओर से मारपीट की गई। साथ ही व्यक्तियों ने जान से मारने की भी धमकी दी है। मामले में कोतवाली पहुंची पूजा त्यागी, नीमा, पुष्पा देवी, गुड्डी देवी ने मामले की जांच कर मंदिर की भूमि कब्जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई। वहीं, दूसरे पक्ष ने भी कोतवाली में पहुंचकर बबीता अंबेड़कर व अन्य लोगों पर मामले को जबरन तूल देने का आरोप लगाया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।