सत्यापन के नाम पर खानापूर्ति का आरोप
नैनीताल। बाहरी क्षेत्रों से नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्रों में रह रहे बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन के मामले में अयारपाटा वार्ड के सभासद मनोज शाह जगाती ने पुलिस पर खानापूर्ति का आरोप लगाया है। रविवार को जारी बयान में सभासद ने कहा कि सत्यापन करवाने थाने पहुंच रहे लोगों को बिना जांच के उनके सत्यापन फर्म पर पुलिस मुहर लगाकर दे रही है। कहा कि पुलिस बाहरी क्षेत्र से नैनीताल समेत आसपास के इलाकों में काम कर रहे लोगों का गहनता से सत्यापन करे। वहीं मामले में मल्लीताल कोतवाल प्रीतम सिंह का कहना है कि पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। जो लोग सत्यापन के लिए आ रहे हैं, उनके प्रपत्रों की गहनता से जांच की जा रही है। साथ ही सत्यापन करवाने वाला व्यक्ति जिस क्षेत्र या राज्य की जानकारी दे रहा है, पुलिस द्वारा वहां से उसे वेरीफाई भी किया जा रहा है।