प्रमाण पत्र जारी करने में लापरवाही का आरोप
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तराखंड मूल निवासी पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने प्रशासन पर ओबीसी जाति में सूचीबद्ध जातियों को शिल्पकार के प्रमाण पत्र जारी करने का आरोप लगाया है। साथ ही पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच कर लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
सोमवार को उत्तराखंड मूल निवासी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के महासचिव बृजमोहन वर्मा के नेतृत्व में सदस्यों ने तहसीलदार विकास अवस्थी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। बताया कि उत्तराखंड पर्वतीय क्षेत्रों की मूल जाति लोहार, बढ़ई, सोनार, ताम्रकार आदि ओबीसी जाति में सूचीबद्ध हैं। लेकिन, प्रशासन की ओर से इन जातियों को अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे हैं। कहा कि यह पर्वतीय क्षेत्रों की ओबीसी जातियों का हनन है। प्रदेश में लगातार ओबीसी जातियों के अधिकारों की अनदेखी की जा रही है। मोर्चा पूर्व में भी कई बार उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दे चुका है। बावजूद समस्या को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा। इस मौके पर धीरज लाल, गोविंद सिंह, देवेंद्र प्रसाद, श्रवण कुमार, विनीता देवी, मुन्नी देवी, लक्ष्मी देवी, ज्योति देवी, राहुल कुमार, हेमलता, उपेंद्र कुमार, उदयराम, योगेश सिंह, अंजू देवी, शशिपाल आदि मौजूद रहे।