इलाज में लापरवाही का आरोप, एसडीएम से न्याय की गुहार
काशीपुर। निजी अस्पताल पर युवती के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए मूक बधिर विकलांग कल्याण समिति ने एसडीएम से न्याय की गुहार लगाई है। इधर, एसडीएम ने मामले में न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। शनिवार को उत्तराखंड मूक बधिर विकलांग समिति के प्रदेश अध्यक्ष एमए राहुल और समाजसेवी भारत पराशर के नेतृत्व में दिव्यांगों ने एसडीएम अभय प्रताप सिंह से मुलाकात की। राजकिशोर उर्फ राजू ने बताया कि उसकी पुत्री कंगना को निमोनिया बिगड़ने के कारण मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोप लागाया कि आईसीयू में इलाज में लापरवाही के चलते उसकी पुत्री का हाथ सूज गया और नीला पड़ गया था। पूरी रात बच्ची दर्द से कराहती रही। हालत गंभीर होने के बाद इलाज से इंकार कर निजी अस्पताल से मुरादाबाद के लिये रेफर कर दिया। मुरादाबाद के अस्पताल में भी दो दिन दवाई करने के बाद उन्होंने नसें ब्लक होने के कारण हाथ काटने की बात कही और दिल्ली रेफर कर दिया। दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में पुत्री का हाथ कटवाना पड़ा। वहां के डक्टरों ने भी इसे निजी अस्पताल के डक्टरों की लापरवाही बताई थी। आरोप लगाया कि जब पुलिस को मामले की तहरीर दी गई तो निजी अस्पताल के डक्टर फोन कर मानहानि का दावा करने की धमकी देने लगे। समिति ने मामले की जांच जिले की स्वास्थ्य विभाग की टीम से कराकर मुआवजा दिलाने की मांग की। साथ ही न्याय नहीं मिलने पर अस्पताल के सामने धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। यहां रामबाबू, अशोक गिरी, धर्मपाल, जयप्रकाश, मनोज कुमार, जाकिर हुसैन, विजेन्द्र, गौरव कुमार, रेखा रानी, मोहसीन, शिव ओम, स्वर्ण सिंह, सरोज पवन, रेणू अग्रवाल, मुन्रु सिंह, सुलेमान, मोना, प्रकाश, जयपाल सिंह, मनोज कुमार, राजु, राजेन्दरी, अरुणा आदि रहीं।