चौसला-नोलडा सड़क में घटिया डामरीकरण का आरोप
पिथौरागढ़। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनाई जा रही चौसला- नोलडा सड़क विवादों में आ गई है। विभाग 29 किलोमीटर लंबी चौसला-नोलडा सड़क में दूसरे चरण के तहत 19 करोड़ की अधिक धनराशि से इस सड़क में डामरीकरण कार्य करा रहा है। यह सड़क 6 गांवों को जोड़ती है । स्थानीय लोगों का आरोप है कि अधोलो से आमथल के बीच प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क पर दो सप्ताह पहले डामरीकरण में अधोमानक काम किया गया था। सड़क का नियमानुसार चौड़ीकरण भी नही किया गया है। पूर्व ग्राम प्रधान कैलाश चन्द्र जोशी का कहना है कि इस सड़क के निर्माण को ग्रामीणों ने आंदोलन व चक्का जाम किया था। चक्का जाम के दौरान उनके साथ 5 लोगों पर प्रशाशन ने मुकदमा दर्ज किया। कहा सड़क निर्माण में अनिमिता की जा रही है। सड़क में हुए डामरीकरण की जांच की मांग करते हुए कहा ऐसा नहीं किया गया तो वह ग्रामीणों को साथ लेकर आंदोलन करेंगे।
सड़क निर्माण में बार बार लोग ठेकेदार के खिलाफ शिकायत कर रहे हैं। संबंधित ठेकेदार का भुगतान रोका जाएगा । ठेकेदार का सड़क में कार्य करने का बांड निरस्त करने को उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी ।
-बीएस बगाडी ,अधिशासी अभियंता ,प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना ,डीडीहाट।