नौकरी में धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि
श्रीनगर गढ़वाल।
ऑनलाइन तरीके से नौकरी दिलाने में रुपये लेकर फर्जीवाड़ा करने वाले वाले अभियुक्त को पुलिस ने दो साल नौ माह बाद गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त द्वारा जो पता दिया गया था वह गलत था, जिस कारण पुलिस को सही पता खोजने में लम्बा समय लगा। कोतवाली पुलिस ने दिल्ली से अभियुक्त को गिरफ्तार कर ऑनलाइन ठगी के केस का पर्दापाश कर पीड़ित को राहत दी है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को कोर्ट में पेश करने के बाद अभियुक्त को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। आरोपी काफी शातिर है और युवाओं से ऑनलाइन ठगी करता है।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि अरुण बल्लभ पन्त श्रीकोट गंगानाली ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने देहरादून एयरपोर्ट के लिए असिस्टेंट मैनेजर के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर ऑनलाइन आवदेन करने को कहा। आवेदन करने के बाद नौकरी दिलाने के नाम उनसे लगभग 2.55 लाख लिये गये। किंतु ऑनलाइन जो भी आवेदन किया था वह पूरी तरह से फर्जी था। जब नौकरी नहीं मिली तो उनके द्वारा कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी थी। जिस पर एसएसपी पौड़ी ने एएसपी, सीओ एवं प्रभारी निरीक्षक हरिओम राज चौहान, एसएसआई रणवीर रमोला के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की। जिस पर पुलिस ने विवेचना और जांच करते हुए अभियुक्त अनुराग रावत पुत्र राजेश रावत निवासी अ-728 3 फ्लोर गली नं0 01 वेस्ट, विनोद नगर दिल्ली (उम्र-27 वर्ष) को गिरफ्तार किया। दिल्ली से अभियुक्त को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।