आंगनबाड़ी केंद्र में नौकरी लगवाने के नाम डेढ़ लाख की ठगी का आरोप
काशीपुर। पतरामपुर क्षेत्र की एक महिला ने एक व्यक्ति पर आंगनबाड़ी केंद्र में नौकरी लगवाने के नाम पर डेढ़ लाख रूपये ठगने का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पतरामपुर निवासी रिजवाना ने कहा कि ग्राम वीरपुरी निवासी एक व्यक्ति एवं उसके दोस्त का गांव की एक महिला के घर आना-जाना है। महिला ने उस व्यक्ति से पीड़िता की पुत्री की नौकरी लगवाने की बात करवाई। आरोपी ने अपने को मीडिया प्रभारी एवं एक संगठन का पदाधिकारी बताया। पतरामपुर आंगनबाड़ी केंद्र में एक पद खाली होने पर या किसी अन्य पद पर सरकारी नौकरी लगवाने की बात कहते हुए आरोपी ने डेढ़ लाख रुपये ले लिए। नौकरी न लगने पीड़िता ने जब आरोपी से रकम वापस मांगी तो उसने रकम लौटाने से इंकार कर दिया। मामला बढ़ने पर आरोपी ने 60 हजार रुपये का चेक दे दिया साथ ही शेष रकम को एक माह में लौटाने का वादा किया। जब आरोपी द्वारा दिया चेक भुगतान के लिये बैंक में लगाया तो वह बाउंस हो गया। कोतवाल अशोक कुमार ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी।