कांग्रेस ने प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: कोटद्वार में जारी अग्निवीर भर्ती रैली में हो रही मानकों की अनदेखी पर कांग्रेस कार्यकताओं ने रोष व्यक्त किया है। भर्ती प्रक्रिया को निर्धारित मानकों के साथ संपन्न कराने को लेकर कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के माध्यम से देश के राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया है।
शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ता नगर अध्यक्ष संजय मित्तल और यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विजय रावत के नेतृत्व में तहसील पहुंचे, जहां से उन्होंने प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में कहा गया है कि इस समय उत्तराखंड प्रदेश के कोटद्वार में अग्निवीर भर्ती रैली चल रही है, जिसमें बड़ी संख्या में युवा प्रतिभाग कर रहे हैं। लेकिन रैली में निर्धारित मानकों की अनदेखी की जा रही है। कहा कि भर्ती में सम्मिलित युवाओं से बात करने पर पता चला कि 300 से 350 युवाओं के समूह को एक साथ दौड़ाया जा रहा है साथ ही निर्धारित लंबाई 163 सेमी. के स्थान पर 166 सेमी. कर दी गई है। इस कारण बड़ी संख्या में युवा भर्ती से बाहर हो रहे हैं। ज्ञापन में राष्ट्रपति से भर्ती रैली को निर्धारित मानकों के अंतर्गत संपन्न कराने के लिए संबधित अधिकारियों को निर्देशित करने की अपील की गई है। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में साबर सिंह नेगी, धीरेंद्र सिंह बिष्ट, बृजपाल सिंह नेगी, दिनेश सिंह रावत, महावीर सिंह रावत, गोपाल सिंह, गणेश नेगी, सुदर्शन सिंह, हेमचंद्र पंवार और मनीष चौहान आदि थे।