कोरोना काल में पौड़ी विधायक पर लगाया अनदेखी का आरोप
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। एनएसयूआई ने पौड़ी विधायक पर जनता की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का कहना है कि विधानसभा क्षेत्र पौड़ी की जनता कोरोना से त्रस्त है, लेकिन स्थानीय विधायक शादी समारोह में मस्त हैं। कार्यकर्ताओं ने इस संबंध में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा है।
एनएसयूआई के प्रदेश सचिव मोहित सिंह ने कहा कि पूरा प्रदेश कोविड-19 की लहर में संक्रमित हो रहा है। ऐसे में प्रदेश सरकार की ओर से सभी विधायकों और जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया गया है कि वह अपने क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने का प्रयास करें और लोगों की अधिक से अधिक मदद कर सके, लेकिन पौड़ी के विधायक मुकेश कोली सिर्फ विवाह में शामिल होकर वापस देहरादून जा रहे हैं। जबकि पौड़ी विधानसभा क्षेत्र के लोग अपने जनप्रतिनिधियों से आस लगाए बैठे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के इस दौर में पौड़ी विधायक मुकेश कोली को जनता के बीच होकर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाना चाहिए था, लेकिन पौड़ी विधायक देहरादून में आराम फरमा रहे हैं और जब पौड़ी में कोई शादी समारोह का आयोजन हो रहा है तो वह देहरादून से बिना कोविड जांच करवाएं सीधे शादी समारोह में सम्मिलित हो रहे हैं। जिससे कि कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा भी बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री को ऐसे विधायक का जवाब तलब करना चाहिए। जो कोरोना के इस दौर में अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के बजाए कोरोना को बढ़ाने का काम कर रहे हैं।