कनिष्ठ अभियंता भर्ती में नियमों के उल्लंघन का आरोप
हल्द्वानी। पीपुल्स पार्टी अफ इंडिया ने पेयजल निगम में आरक्षण नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया है। मामले में तहसीलदार संजय कुमार के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है।मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष ड़ प्रमोद कुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने तहसीलदार से मुलाकात कर कहा कि आरक्षण अधिनियम में रोस्टर के अनुसार भर्ती किए जाने का नियम है। पर उत्तराखण्ड पेयजल निगम इसका पालन नहीं कर रहा है। मामले में शासन के दिशा निर्देशों का भी उल्लंघन किया जा रहा है। मामले में अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान शिवलाल, मो. फैजान, नवल आर्या, चन्द्र प्रकाश, संजय कुमार, माया देवी, सिराज अहमद, विनोद कुमार, सुनील टम्टा, सईद अहमद आदि मौजूद रहे।