अवैद्य खनन सामग्री में टिप्पर सीज
रुद्रप्रयाग। तहसील जखोली क्षेत्रांतर्गत राजस्व पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान जखोली के पास अवैध तरीके से खनन सामग्री ला रहे टिप्पर को सीज कर दिया। राजस्व पुलिस जखोली ने देर रात तहसीलदार मोहम्मद शादाब के नेतृत्व में अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने तुनेटा भरदार के समीप खनन सामग्री ले जा रहे टिप्पर को रोका और उससे खनन से संबंधित सामग्री के दस्तावेज दिखाने को कहा। सेमा भरदार निवासी वाहन चालक हरिकृष्ण पुत्र धर्मानन्द खनन से संबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाया। तहसीलदार ने वाहन को अवैध खनन परिवहन अधिनियम के तहत कार्यवाही कर सीज कर दिया। विदित हो कि राजस्व टीम ने तहसीलदार के नेतृत्व में इससे पूर्व भी अवैध खनन सामग्री परिवहन करते हुए सात टिप्पर सीज किये। बावजूद इसके क्षेत्र में अवैध खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है। उन्होंने अवैध रूप से खनन कर रहे कारोबारियों को शख्त चेतावनी दी है। राजस्व पुलिस टीम में राजस्व उप निरीक्षक तुनेटा भरदार शफीक अहमद, नरेंद्र रावत,पीआरडी देवेन्द्र शामिल थे।