पीएम आवास के 30 लाभार्थियों को बांटे बावंटन पत्र
नई टिहरी : प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत चयनित टिहरी जिले के 70 में से 30 लाभार्थियों को आवंटन पत्र बांटे गए। इन लाभार्थियों को हरिद्वार स्थित झब्बरपुर में यह आवास दिए जाएंगे। आवंटन पत्र मिलने पर लाभार्थियों ने सरकार का आभार जताया है। शुक्रवार को नगर पालिका सभागार में अधिशासी अधिकारी मोहम्मद कामिल, इंजीनियर्स पार्टनर घनश्याम तिवारी, भक्ति प्रसाद सकलानी और शिव सिंह सजवाण ने पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को आवंटन पत्र दिए। ईओ ने कहा कि जिले में कुल 70 लोगों ने पीएम आवास के लिए आवेदन किए थे। पहले दिन 30 लाभार्थियों को आवंटन पत्र जारी किए गए। कहा कि इस योजना के तहत ऐसे लोग जिनके पास कहीं भी भूमि व भवन नहीं और उनकी सलाना आय 3 लाख से नीचे है। उन्हें सस्ती दरों पर हरिद्वार के झब्बरपुर में विकसित की गई टाउनशिप में करीब 3 लाख रूपये में 1 बीएचके का आवास दिया जाएगा। टाउनशिप का कार्य अंतिम चरण में है। दिसंबर से मार्च 2025 तक लाभार्थियों को आवास हैंडओवर किए जाएंगे। आवंटन पत्र मिलने पर लाभार्थियों ने कहा कि सस्ते दामों पर हरिद्वार जैसे स्थान पर उन्हें घर मिलेगा। उन्होंने पीएम मोदी सहित केंद्र और राज्य सरकार का आभार जताया। इस मौके पर अंजू ध्यानी, ऋतु राणा, नीलू विश्वकर्मा, प्रेमदत्त, राजपाल सिंह, सविता, दीपक, रिंकुल कुमार, प्रदीप, रीतू थपलियाल, अनिशा, रेशमा, सोनी, उजला देवी, प्रदीप सेमवाल, लक्ष्मी देवी, नेहा रानी, जोंतरा देवी, विनोद प्रसाद, पुष्पा, सरिता आदि शामिल रहे। (एजेंसी)