अल्मोड़ा के विकास योजनाओं की सीएम ने की समीक्षा
अल्मोड़ा। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना, सौर ऊर्जा व पिरूल ऊर्जा नीति से लोगों के रोजगार के अवसर बढ़ाने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए राज्य में कुछ क्षेत्र हब के रूप में विकसित करने होंगे। एलईडी ग्राम लाईट योजना के लिए महिला स्वयं सहायता समूहों को उचित प्रशिक्षण, रॉ मेटिरियल एवं सप्लाई चेन की व्यवस्था करनी होगी। स्थानीय स्तर पर लोगों की आय में वृद्धि के लिए सुनियोजित तरीके से कार्य करने होंगे। त्योहारों के सीजन के दृष्टिगत स्थानीय स्तर पर बनाये गये उपकरणों की मार्केंटिंग के लिए स्वयं सहायता समूहों को सहयोग दिया जाय। वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से सीएम ने कहा कि बिजली चोरी को रोकने के लिए सभी जनपदों में सघन अभियान चलाया जाय। इसके लिए दोषियों पर सख्त कारवाई की जाय। विद्युत विभाग के अधिकारियों की भी जिम्मेदारी तय की जाय। विद्युत लाइनों की वजह से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ठोस योजना बनाई जाय। डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने कहा कि अल्मोड़ा नगर में विद्युत तारो से काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने विद्युत तारों को अंडर ग्राउंड करने की स्वीकृति का अनुरोध किया। डीएम ने नवीन निर्माणाधीन कलक्ट्रेट में 133 केवी की लाईन को अन्यत्र शिफ्ट करने का अनुरोध भी सचिव ऊर्जा से किया। इस दौरान उन्होंने अन्य जानकारियां भी उपलब्ध करायी। इस वीसी में अधीक्षण अभियन्ता यूपीसीएल नवीन मिश्रा, अधिशासी अभियन्ता डीडी पांगती, सहायक अभियन्ता कैलाश, एसडीओ संतोष अग्रवाल आदि मौजूद रहे।