अल्मोड़ा(। प्रकाश पर्व दीपावली मंगलवार को अल्मोड़ा में हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाई गई। जहां राज्य के कई हिस्सों में दीपावली सोमवार को मनाई गई थी, वहीं कुमाऊं के पर्वतीय इलाकों में मंगलवार को पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार दीपोत्सव मनाया गया। सुबह से ही लोगों ने घरों की साफ-सफाई और सजावट में दिन बिताया। शाम होते ही घरों, दुकानों और दफ्तरों को रंग-बिरंगी झालरों, दीपों और मोमबत्तियों से रोशन किया गया। चारों ओर दीपों की जगमगाहट से पूरा नगर आलोकित हो उठा। लोगों ने विधि-विधान के साथ लक्ष्मी, गणेश और धन कुबेर की पूजा-अर्चना की और परिवार सहित समृद्धि की कामना की। शहर से लेकर गांव तक दीपों की पंक्तियों और रोशनी से आंगन दमक उठे। आतिशबाजी से आसमान रंगीन हो गया और बच्चों के चेहरों पर खुशी की चमक झलकती रही। दीपोत्सव के अवसर पर लोग एक-दूसरे के घर पहुंचे और शुभकामनाएं साझा कीं। दीपों की रोशनी से नहाए घर-आंगन और सजी गलियां अल्मोड़ा की सुंदरता में चार चांद लगा रही थीं। पूरे नगर में दीपावली का पर्व शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में मनाया गया।