अल्मोड़ा। फायर स्टेशन अल्मोड़ा ने पाण्डेखोला बाईपास पटवारी चौकी के पास जंगल में लगी आग को त्वरित कार्यवाही करते हुए बुझाया। बुधवार रात्रि करीब 09 बजे फायर स्टेशन अल्मोड़ा को सूचना मिली कि पांडेखोला बाईपास के पास जंगल में आग लगी हुई है। जिस पर अग्निशमन अधिकारी महेश चंद्र के निर्देशन में फायर सर्विस यूनिट घटनास्थल पहुंची। आग पांडेखोला बाईपास पटवारी चौकी के पास जंगल में लगी हुई थी जो तीव्रता से मुख्य मार्ग पर खड़े वाहनों व आवासीय भवनों की ओर बढ़ रही थी। फायर सर्विस यूनिट ने एमएफई से पंपिंग कर एक होज रील फैलाकर आग को बुझाया। यहाँ फायर सर्विस टीम अल्मोड़ा से लीडिंग फायरमैन किशन सिंह, हरि सिंह, श्याम लाल, जीवन जोशी, चांदनी, कल्पना ने आग बुझाने का कार्य किया।