अल्मोड़ा पुलिस ने 05 लाख से अधिक की अवैध शराब पकड़ी, एक गिरफ्तार
अल्मोड़ा। जनपद पुलिस की एसओजी, एएनटीएफ व कोतवाली रानीखेत पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने पिकअप वाहन से 120 पेटियों में 5,760 पव्वे देशी शराब बरामद कर 01 शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। एसएसपी देवेन्द्र पींचा के निर्देश पर लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत जनपद में पुलिस अलर्ट मोड पर है। सीओ अल्मोड़ा, रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में सोमवार की रात्रि में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत हिमांशु पंत के नेतृत्व में रानीखेत पुलिस व प्रभारी एसओजी सुनील सिंह धानिक व प्रभारी एएनटीएफ सौरभ कुमार भारती द्वारा एसओजी, एएनटीएफ टीम के साथ संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान रानीखेत क्षेत्र में ऐना गांव के पास वाहन संख्या यूके01 सीए-1427 पिकअप को रुकने का इशारा किया तो वाहन चालक अचानक वाहन को रोककर वापस मोड़ने का प्रयास करने लगा। जिसे पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर ही रोक लिया गया। वाहन में वाहन चालक मौजूद था, जिसने पूछताछ में वाहन में अवैध शराब होने की बात पुलिस टीम को बताई, जिस पर वाहन पिकअप की तलाशी लेने पर कुल 120 पेटियों में 5,760 पव्वे अवैध देशी शराब गुलाब मार्का बरामद हुई। पूछताछ में चालक द्वारा उक्त अवैध शराब तस्करी के उद्देश्य से लेकर जाना बताया गया। बरामद्गी के आधार पर वाहन चालक अभियुक्त कुन्दन सिंह कनवाल(34 वर्ष) पुत्र भूपाल सिंह कनवाल, खत्याड़ी, अल्मोड़ा को गिरफ्तार करते हुए अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन पिकअप को सीज किया गया। अवैध शराब की बरामद्गी व अभियुक्त की गिरफ्तारी होने पर कोतवाली रानीखेत में अभियुक्त के विरुद्घ धारा-60ध्72 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत एफआईआर पंजीत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। बरामद शराब की कीमत 5़18 लाख रुपये बताई जा रही है। यहाँ पुलिस टीम में उपनिरीक्षक बलबीर सिंह, उपनिरीक्षक सुनील सिंह धानिक प्रभारी एसओजी, उपनिरीक्षक सौरभ कुमार भारती प्रभारी एएनटीएफ, हेड कांस्टेबल मनोज तिवारी आदि शामिल रहे।