अल्मोड़ा। पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल के निर्देश पर शनिवार को अल्मोड़ा पुलिस ने जनपद के विभिन्न बैंकों में व्यापक चेकिंग अभियान चलाया। अभियान का उद्देश्य बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था की जांच करना और आवश्यक दिशा-निर्देश देना रहा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा के आदेश पर यह अभियान चलाया गया। अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह, क्षेत्राधिकारी अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी और क्षेत्राधिकारी रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में कोतवाली और थाना प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने अपने-अपने क्षेत्रों के बैंकों का निरीक्षण किया। चेकिंग के दौरान बैंक प्रबंधकों को सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। जिन बैंकों में सुरक्षा गार्डों की नियुक्ति नहीं थी, उन्हें जल्द से जल्द गार्ड तैनात करने के लिए कहा गया। पुलिस टीमों ने सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता की भी जांच की। जहां कैमरे खराब पाए गए, वहां उन्हें तत्काल दुरुस्त कराने या नए कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार बैंकों में इमरजेंसी सायरनों की जांच भी की गई। जिन स्थानों पर सायरन खराब थे या उपलब्ध नहीं थे, उन्हें तुरंत सही कराने या स्थापित करने के लिए कहा गया।