माँ नन्दा देवी मेले में अल्मोड़ा पुलिस ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशे के प्रति किया जागरुक
अल्मोड़ा। नंदादेवी मेले में अल्मोड़ा पुलिस ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम जनमानस को नशे के प्रति जागरूक किया। एसएसपी रामचन्द्र राजगुरु के निर्देशन में शुक्रवार को अल्मोड़ा पुलिस द्वारा नन्दा देवी मेले में सांस्तिक कार्यक्रम मंच के माध्यम से आमजन को मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद द्वारा सांस्तिक कार्यक्रम मंच पर दीप प्रज्जवलित कर किया। सीओ अल्मोड़ा द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं व लोगों को संबोधित करते हुए नशे के दुष्परिणामों के बारे में बताया तथा नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित किया गया और जनपद को नशा मुक्त बनाने में अल्मोड़ा पुलिस का सहयोग करने की अपील की गयी। मेले में अल्मोड़ा पुलिस के कर्मचारियों ने नशे के विरुद्घ एक नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा करने वाले व्यक्ति के साथ-साथ उसका पूरा परिवार प्रभावित होता है यह प्रदर्शित किया गया। मेला देखने आई जनता को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरुक कर नशा मुक्ति का संदेश दिया गया। अल्मोड़ा पुलिस द्वारा प्रदर्शित नुक्कड़ नाटक की नंदादेवी मेला समिति व दर्शकों द्वारा सराहना की गई। यहाँ नुक्कड़ नाटक में हैड कांस्टेबल रविन्द्र बचकोटी, कांस्टेबल राजेश आर्या, महिला कांस्टेबल रीता बगड़वाल, महिला कांस्टेबल कविता ने अभिनय किया। कार्यक्रम के दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतीश चन्द्र कापड़ी, थानाध्यक्ष महिला थाना मीना आर्या, प्रभारी चौकी मोरनौला उपनिरीक्षक संजय जोशी, प्रभारी एएनटीएफ उपनिरीक्षक सौरभ कुमार भारती सहित अन्य पुलिस कर्मचारी गण मौजूद रहे।