अल्मोड़ा पुलिस ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनता को नशे के प्रति किया जागरुक
अल्मोड़ा। एसएसपी रामचन्द्र राजगुरु के निर्देशन में अल्मोड़ा पुलिस द्वारा मंगलवार को माँ नन्दा देवी मेले के सांस्तिक कार्यक्रम आयोजन स्थल एडम्स इंटर कालेज अल्मोड़ा के मैदान में मेला देखने आई जनता को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरुक करने हेतु नुक्कड़ नाटक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्थानीय एडम्स स्कूल के मैदान में नंदादेवी मेले के दौरान अल्मोड़ा पुलिस के कर्मचारियों ने नशे के विरुद्घ एक नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिखाया गया कि कैसे एक नशा करने वाले व्यक्ति का प्रभाव उसके परिवार पर पड़ता है, अक्सर छोटे बच्चे अपने बड़ों का अनुसरण करते हैं। अगर परिवार में कोई परिजन नशा करता है तो बच्चा भी नशा करना सीख जाता है। जिससे पूरा परिवार नशे की गिरफ्त में आकर बर्बाद हो जाता है। पुलिस द्वारा जनता को नशे के प्रति जागरुक करते हुए बताया कि नशा एक सामाजिक बुराई है, नशे के सेवन से शारीरिक नुकसान के साथ-साथ आर्थिक नुकसान भी होता है जिसका असर नशा करने वाले व्यक्ति के परिवार पर पड़ता है। सभी अभिभावकों को अपने बच्चों की गतिविधियों पर ध्यान देने व उन्हें नशे से दूर रखने और जीवन में हमेशा नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित किया गया। जनपद को नशा मुक्त बनाने में अल्मोड़ा पुलिस का सहयोग करने की अपील भी की गई। नुक्कड़ नाटक में हैड कांस्टेबल रविन्द्र बचकोटी, कांस्टेबल राजेश आर्या, महिला कांस्टेबल रीता बगड़वाल, महिला कांस्टेबल कविता ने अभिनय कर सराहना पाई।