बालिका वर्ग में अल्मोड़ा पहुंचा फाइनल में
श्रीनगर गढ़वाल : गढ़वाल विवि के इंडोर स्टेडियम में खेली जा रही राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में अल्मोड़ा ने बाजी मारी। खिर्सू ब्लॉक के क्रीड़ा समन्वयक जयकृत भंडारी ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच चमोली और रुद्रप्रयाग के बीच खेला गया। जिसमें चमोली ने रुद्रप्रयाग को 2-0 से हराकर मैच अपने नाम किया। अंडर-19 बालिका वर्ग की बैडमिंटन डब्लस के फाइनल मैच में अल्मोड़ा चमोली को 2-0 से हराकर विजेता बनी। अंडर-14 बैडमिंटन प्रतियोगिता का फाइनल अल्मोड़ा और नैनीताल के बीच खेला गया। जिसमें अल्मोड़ा ने नैनीताल को 2-0 से हराकर मैच अपने नाम किया। वहीं अंडर-17 बालिका बैडमिंटन प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल बागेश्वर और पिथौरागढ़ के मध्य खेला गया। जिसमें बागेश्वर ने पिथौरागढ़ को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल अल्मोड़ा और नैनीताल के बीच हुआ। अल्मोड़ा ने नैनीताल को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। (एजेेंसी)