वाल्मीकि समाज की समस्याओं का होगा निराकरण: आलोक
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय कार्यअध्यक्ष आलोक कुमार ने यहां वाल्मिकी मंदिर सभागार में वाल्मीकि समाज के लोगों के साथ बैठक की। इस दौरान वाल्मीकि समाज के लोगों की समस्याओं से वह रूबरू हुए व उन्होंने समस्याओं के समाधान का प्रयास किए जाने की बात कही। इस मौके पर उन्होंने वाल्मीकि परिवार में कार्यकर्ताओं के साथ भोज भी किया।
बैठक में राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा के प्रदेश सचिव प्रीतम सिंह ढींगिया ने श्रीनगर में वाल्मीकि चौराहा व वाल्मीकि एजुकेशन सेंटर खोलने सहित रोजगार व शिक्षा के क्षेत्र में वाल्मीकि समाज को लाभ दिलाए जाने की बात कही। मोर्चा के राजेश पारछा ने सफाई में ठेका प्रथा समाप्त कराने व श्रीनगर वाल्मीकि मंदिर के पास बनाए गए शौचालय को हटाए जाने के लिए सरकार पर दबाव बनाने की मांग की। जिस पर विहिप के अंतर्राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने समस्याओं के समाधान के लिए ठोस पहल किए जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वाल्मीकि जयंती श्रीनगर में इस बार साथ-साथ मनाएंगे। मौके पर विहिप के आनंद हरबोला, भरत गगन, दिनेश जी, पूर्व राज्यमंत्री अतर सिंह असवाल, विनय घिल्डियाल, राधेश्याम, दिनेश असवाल, संजय घिल्डियाल, राकेश पारछा, विकास, मुकेश कुमार सूर्यान आदि मौजूद रहे।