अपराध व अपराधियों पर लगाम लगाने के साथ ही जाम मुक्त शहर बनाना प्राथमिकता: सीओ
रुद्रपुर। सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर सीमा पर गश्त बढ़ाने एवं सत्यापन अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। खटीमा क्षेत्र भारत-नेपाल सीमा के साथ ही पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से सटा हुआ है। जिस वजह से क्षेत्र को काफी संवेदनशील माना जाता है। सीओ ने पुलिस कर्मियों को एसएसबी के साथ बर्डर पर संयुक्त गश्त कर संदिग्ध लोगों पर नजर, बाहरी लोगों का सत्यापन और लगातार वाहन की चेकिंग के निर्देश दिए हैं। सीओ ने बताया की खटीमा के सत्रहमील से लगी उत्तर प्रदेश की सीमा पर आने वाले वाहन के प्रवेश से पहले लगातार चेकिंग के साथ ही उत्तर प्रदेश की पुलिस के साथ आपसी सामंजस्य बनाएं। दोनों जगह सक्रिय अपराधियों की लिस्ट का आदान प्रदान कर सूचनाएं साझा कर अपराधियों पर नकेल कसें। इसके अलावा जाम से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस के साथ अभियान चलाया जा रहा है। अवैध रूप से टुक-टुक सड़कों पर नहीं दौड़ने दिए जाएंगे। साथ ही सड़क किनारे खडे वाहनों को भी सीज किया जाय। अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के साथ ही जाम मुक्त शहर बनाना उनकी प्राथमिकता है।