शिकायतों के समाधान के साथ उसका रिकॉर्ड भी रखें: डीएम

Spread the love

बागेश्वर। जिला मुख्यालय आयोजित होने वाले जनता दरबार शिकायतें पहले से कम हो गई है। पिछले दिनों जहां 25 से 30 शिकायत आ रही थी। इस बार मात्र 12 शिकायतकर्ता जनता दरबार में पहुंचे। इसमें बिजली, पानी, सड़क तथा शिक्षकों से जुड़ी थी। जिलाधिकारी आशीष भटागांई ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह शिकायतों के सामधान के साथ इसका रिकॉर्ड भी रखें। फरियादी संतुष्ट होकर जाए इसका ध्यान रखें। तहसील सभागार में आयेजित जनता दरबार में अमतौड़ा निवासी हयात सिंह परिहार, श्याम सिंह परिहार, चंदन सिंह परिहार सहित अन्य ग्रामीणों ने गांधी ग्राम अमतोडा-बेलता मोटर निर्माण के दौरान कटी नाम भूमि का मुआवजा दिलाने की मांग की। कांडेकन्याल निवासी दिनेश वर्मा ने आवासीय भवन में दरारे पडने व लगातार भू-कटाव होने से भवन को खतरा बताते हुए विस्थापन की मांग की। तुनेडा के अर्जुन सिंह ने लोनिवि की दीवार गिरने से घर का रास्ता बंद होने का मामला रखते हुए दीवार का मरम्मत कार्य कराये जाने की मांग की। गंगा सिंह निवासी सुमटी बैसानी ने दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त कृषि भूमि सुरक्षा दीवार निर्माण कराने की मांग रखी। प्रकाश चंद्र जोशी निवासी मल्ली चौरसी ने नाम भूमि के ऊपर से विद्युत लाइन हटाने की मांग की। ठाकुरद्वारा वार्ड के निवासियों ने क्षेत्र में पेयजल समस्या बताते हुए पेयजल आपूर्ति सुचारू कराने की मांग की। रैथल निवासी मनोज सिंह शाही ने पेयजल योजना का कार्य पलायन योजना के अंश के साथ ही मनरेगा से भी कराने की मांग की। बसकूना निवासी मनोज रमेश सिंह मेहता ने ग्राम पंचायत में पलायन आयोग के अंतर्गत फूलों की खेती स्वंय सहायता समूह के माध्यम से कराने की मांग रखी। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए कहा कि अधिकारी अपने स्तर पर प्रतिदिन पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें व शिकायतकर्ता को पोर्टल पर ही कॉल किया करें। जनता दरबार में मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, उपजिलाधिकारी मोनिका, मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ. कुमार आदित्य तिवारी, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार बर्मन, कृषि अधिकारी राजेंद्र उप्रेती, ईई लोनिवि संजय पांडे, विद्युत मोहम्मद अफजाल, जल संस्थान सीएस देवड़ी, पीएमजीएसवाई अंबरीश रावत आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *