बच्चों के साथ विधानसभा अध्यक्ष ने भी सुनी पीएम मोदी की सलाह
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को छात्र-छात्राओं को परीक्षा के तनाव से बचाव के तरीके बताए। इस दौरान बच्चों के साथ विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने भी पीएम के विचारों को ध्यान से सुना और उन्हें अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया।
कोटद्वार के टीसीजी पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने शामिल होकर बच्चों के साथ पीएम की बातों को सुना। कार्यक्रम के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने स्कूल के विद्यार्थियों से कहा कि परीक्षा पर चर्चा के माध्यम से प्रधानमंत्री ने विद्यार्थियों के तनाव मुक्ति एवं आत्मविश्वास बढ़ाने की जिस प्रकार से मुहिम शुरू की है वह हम सभी एवं अभिभावकों के लिए गर्व की बात है। इस दौरान उन्होंने बोर्ड परीक्षा देने वाले सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए बिना तनाव के आत्मविश्वास से परीक्षा देने की सलाह दी। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि बेहतर कल के लिए बच्चों का आज सुरक्षित होना आवश्यक है। कहा कि कोशिश करने वालों की हार नहीं होती और जो हार नहीं मानता, वही सफलता प्राप्त करके आगे बढ़ता है। निरन्तर आगे बढ़ने वाले ही जीवन में सफल होते हैं। विद्यार्थियों का धर्म शिक्षा ग्रहण करना है। केवल किताबी कीडे़ न बनें। व्यक्तित्व विकास के चार मंत्र है सदैव मुस्कुराते रहें, दूसरों की सराहना करना सीखें, दूसरों की अवमानना न करें क्योंकि यह गति अवरोधक का कार्य करती हैं।अहंकार से दूर रहें और हर काम को अधिक अच्छा करने पर विचार करें। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य नीना, शिक्षा अधिकारी अभिषेक शुक्ला, लक्ष्मी घिल्डियाल, डॉक्टर अजय खंतवाल, अजय डोबरियाल, अनूप सिंह आदि मौजूद रहे।