एनसीसी प्रशिक्षण र्केप की अल्फा कंपनी बनीं चौपियन
पिथौरागढ़। 80 उत्तराखंड वाहिनी एनसीसी का आठ दिवसीय पांचवा वार्षिक प्रशिक्षण का सांस्तिक कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया है। प्रशिक्षण में उत्ष्ठ प्रदर्शन कर पहले स्थान हासिल करने वाली अल्फा कंपनी को ट्रांफी देकर सम्मानित किया गया। मरशोली भाट स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में बटालियन के कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल बीएमएस परमार की अध्यक्षता में समापन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान उन्होंने कैडेट्स से र्केप के दौरान सीखे तजुर्बों को जीवन का हिस्सा बनाने को कहा है। कहा यह अनुभव कहीं न कहीं जीवन मे कामयाबी दिलाने में सहायक होंगें। बटालियन के एनसीसी अधिकारी बीआर कोहली ने बताया कि आठ दिन तक चले र्केप मे सीमांत के अलावा चंपावत के 184 कैडेट्स ने हिस्सा लिया। र्केप में ड्रिल, मानचित्र अध्ययन, क्षेत्र एवं युद्घ कौशल, हथियार संचालन, पीटी, योगा, सामुदायिक सहभागिता, बाधा प्रशिक्षण, नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन, नेतृत्व एवं व्यक्तित्व विकास, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, आत्म रक्षा आदि के बारे में बताया गया। इस दौरान र्केप में विभिन्न प्रतियोगिताएं भी हुई। बेस्ट कैडेट जीआईसी दोबांस की मुन्नी व श्रेष्ठ निशानेबाज शीतल रही। यहां एडम अफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल बीएस तड़ागी, एसएम गंगा सिंह बिष्ट, एनसीसी अधिकारी हरीश, देवेंद्र, सुभाष, संजय जोशी, योगेश राज, सविता, भूपेंद्र सिंह, सूबेदार प्रमोद कुमार, सुबेदार परमन थापा, नायब सूबेदार हीरा सिंह, देवेंद्र, बटालियन हवलदार मेजर पूरन सिंह, सीएचएम अशोक भट्ट, हुकुम, विक्रम, दीपक पडियार, हरेंद्र, अमन, अमित, प्रमोद जोशी, अनिल, पान सिंह, राम सिंह, हीरा सिंह, सोनी टम्टा मौजूद रहे।