उत्तराखंड में भी कोरोना से मौत पर मुआवजा मिले

Spread the love

देहरादून। कोरोना से मौत पर दिल्ली में मुआवजे का आप प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र आनंद ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भी ये योजनाएं लागू होनी चाहिये। कहा कि दिल्ली सरकार ने कोरोना से मृत्यु पर 50,000 की राशि, परिवार को 2500 रूपये प्रति माह, जिस परिवार में कमाने का कोई साधन नहीं उन्हें 2500 प्रति माह की मदद, अनाथ बच्चों के लिए 25 वर्ष तक मुफ्त शिक्षा एवं 2500 की मदद जैसे अनेक राहत पहुंचाई है। उत्तराखंड में भी बड़ी संख्या ऐसे लोग है, जिन्हें इस तरह की योजनाओं की जरूरत है। सरकार को चाहिये कि इसे जल्द लागू किया जाए।
आप ने की डाक्टर हेल्पलाइन शुरू
आम आदमी पार्टी की ओर से कोरोना संक्रमितों एवं लक्षण वाले मरीजों के लिए आप का डाक्टर हेल्पलाइन शुरू की है। जिला सोशल मीडिया प्रभारी सुधीर पंत ने बताया कि मोबाइल नंबर 8800026100 पर कॉल करके विशेषज्ञ डाक्टरों से तमाम समस्याओं को हल किया जा सकता है। उन्होंने इस नंबर को तमाम मरीजों एवं बीमार परिवार सदस्यों को भेजने की अपील की है, ताकि लोगों को समस्या का सामना न करना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *