आयुध निर्माणी के पूर्व छात्रों ने मनाया शिक्षक दिवस
देहरादून। आयुध निर्माणी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायुपर के पूर्व छात्र-छात्राओं ने शिक्षक दिवस मनाया। विद्यालय के रिटायर और वर्तमान में कार्यरत शिक्षकों को सम्मानित किया। विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षकों को तिलक करके और राष्ट्रगान के साथ हुआ। मुख्य अतिथि आयुध निर्माणी के एजीएम कमलेश कुमार ने दीप जलाया। विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना और गुरु वंदना की प्रस्तुति दी गई। विद्यालय परिसर में रुद्राक्ष के पौधे भी रोपे गए। कार्यक्रम का संचालन पद्मिनी मल्होत्रा और आरिफ खान ने किया। इस मौके पर प्रधानचार्य सुमेर सिंह, पुष्पा बलोधी, गोपाली घोषाल, रुपाली,राधा बिष्ट,तारा बधुरी, प्रसून राय,अजय वर्मा, अमरजीत परमार, अजय वर्मा, राकेश बुधोरी, यतेंद्र मलिक, कवीन्द्र सेमवाल, गणेश तिवारी, महिपाल सिंह पंवार, अजय थापा, आसिफ अंसारी, अबरार अहमद, देवेंद्र ठाकुर, नमित पराशर, मनिंदर साही, शांति प्रसाद जखमोला, सुबोध कर्णवाल, नवीन सिंह, अमर सिंह, मुकेश गुप्ता, अनूप भट्ट, नवीन जोशी, अजय वर्मा मौजूद रहे।