पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ने भूख हड़ताल की समाप्त

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विभिन्न मांगों को लेकर पिछले तीन दिन से भूख हड़ताल पर डटे पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अंकुश घिल्डियाल ने गुरुवार को अपनी भूख हड़ताल समाप्त कर दी। विश्वविद्यालय की ओर से जल्द ही छात्रों की समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया गया है।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच में बरती जा रही लापरवाही सहित विभिन्न मांगों को लेकर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अंकुश घिल्डियाल भूख-हड़ताल पर बैठे हुए थे। गुरुवार को प्राचार्य प्रो. डीएस नेगी व छात्रसंघ प्रभारी डा. बसंतिका कश्यप महाविद्यालय गेट में भूख हड़ताल पर बैठे पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अंकुश घिल्डियाल के पास पहुंचे। प्राचार्य की ओर से श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से भेजे गए पत्र के संबंध में जानकारी दी है। बताया कि महाविद्यालय प्रशासन की ओर से आठ-सूत्रीय मांगों को लेकर छात्रों की ओर से दिया गया ज्ञापन विश्वविद्यालय प्रशासन को भेजा गया था। जिसके बाद विश्वविद्यालय के कुलपति ने परीक्षा नियंत्रक को सभी मांगों पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। प्राचार्य की ओर से दी गई जानकारी के बाद पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ने भूख हड़ताल समाप्त कर दी। इस मौके पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष विजय रावत, हिमांशु बहुखंडी, सुभम सुयाल, मंदीप, आयुष, दमनदीप, तनिष्क, अंबिका, अंकुर, मनीष मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *