ऑलवेदर सड़क निर्माण से कई घरों में पड़ी दरारें
उत्तरकाशी। ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बंदरकोट और रतूड़ी सेरा के पास ऑलवेदर रोड का कार्य स्थानीयजनों के लिए मुसीबत बन गया है। यहां ग्रामीणों के खेत, रास्ते और मकानों में दरारें आ चुकी हैं। साथ ही मकानों के कभी भी ध्वस्त होने का खतरा बना हुआ है। जिसके लिए ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित कर उचित कार्यवाही करने की मांग की है।रतूड़ी सेरा के प्रधान दुर्गेश जोशी ने बताया कि रतूड़ी सेरा गांव में ऑलवेदर रोड के निर्माण के कारण गांव को जोड़ने वाला रस्ता क्षतिग्रस्त हो चुका है। इसके साथ ही संजीव बहुगुणा के मकान और आंगन में दरारें आ चुकी हैं। कभी भी मकान ध्वस्त हो सकता है। आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को रतूड़ी सेरा के पास ऑलवेदर रोड का कार्य रुकवाया। साथ ही प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। ग्रामीणों ने कहा कि बीते आठ सितंबर को इस संबंध में सीमा सड़क संगठन और जिला प्रशासन को लिखित रूप में ग्रामीणों ने अपनी समस्या बताई थी। लेकिन अभी तक ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं हुआ है। इसके अलावा ऑलवेदर निर्माण कंपनी और प्रशासन ने बिना ग्रामीणों को विश्वास में लिए ही सिचाई नहर को भी तोड़ डाला, जिससे ग्रामीणों के खेत बंजर पड़ गए हैं।