आम बजट हर क्षेत्र में समावेशी विकास की बात करता है : अजय टम्टा

Spread the love

अल्मोड़ा। इस बार का बजट आत्मनिर्भर भारत का मार्गदर्शक और प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत के प्रयासों को साकार करेगा। बजट में किसानों की आय दोगुनी और भारत को दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का प्रयास किया गया। यह बात अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा ने प्रेस वार्ता में की। रविवार को अल्मोड़ा पहुंचे सांसद ने पत्रकारों वार्ता के दौरान कहा कि आम बजट हर क्षेत्र में समावेशी विकास की बात करता है। इस महामारी के दौर में इस साल का बजट बनाना बहुत मुश्किल काम था लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक ऐसा बजट पेश किया। जिसमें किसान मध्यवर्ग गरीबों महिलाओं समेत प्रत्येक वर्ग का ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि आर्थिक सुधारीकरण की दिशा में पूंजीगत निवेश के लिए 5.5 लाख करोड़ रुपए की एक बड़ी पहल है। यह रोजगार के क्षेत्र में बहुत बड़ी उपलब्धि देगा। कहा कि जब पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही थी, तो दुनिया भर की अर्थव्यवस्था प्रभावित हो रही थी। ऐसे समय में भारत ने इस आपदा को अवसर में बदलकर मिसाल कायम की है। बजट में प्रधानमंत्री स्वस्थ भारत योजना 64180 करोड रुपए के निवेश के साथ लाई गई है। जिसमें गांव-गांव तक स्वास्थ्य योजनाएं पहुंचाई जाएंगी। इसके अलावा 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को आयकर दाखिल करने से छूट दी गई। यहां नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, तुषार कांत साह, धर्मवीर आर्य, मनीष जोशी, गणेश दत्त जोशी, पंकज जोशी, दीपक पांडे, राहुल टम्टा, पीयूष कुमार, संतोष कुमार, दीपक कपूर समेत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *