अमन व शिवानी रहे अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: अमेरिका इंडिया फाउंडेशन द्वारा राइंका उज्याड़ी में विज्ञान व गणित प्रोजेक्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के 45 छात्र-छात्राओं ने अपने प्रोजेक्ट की प्रदर्शनी लगाकर छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी दी। स्कूल में आयोजित प्रदर्शनी में प्रोजेक्ट लीडर नीरज जोशी ने कहा कि फाउंडेशन का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को विज्ञान के प्रति रूचि बढ़ाना व प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना है। कहा कि फाउंडेशन स्कूलों को तकनीकी जानकारी दे रहा है। बताया कि पिछले 8 साल से स्कूलों को हर क्षेत्र में मदद की जा रही है। प्रोजेक्ट प्रदर्शनी के तहत आयोजित वर्किंग मॉडल प्रतियोगिता में अमन ने पहला, तनीषा ने दूसरा, आर्यन ने तीसरा, नॉन वर्किंग मॉडल में शिवानी ने पहला, आदित्य ने दूसरा व श्रेयसी ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस मौके पर स्वदेश नेगी, बृजेंद्र रावत, गौरव, धर्म सिंह, निशा नेगी, शिवानी नयाल, सरोजनी पुरोहित, गोदांबरी रावत, भवान सिंह नेगी आदि शामिल रहे।