जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : खेल दिवस पर एमकेवीएन विद्यालय की ओर से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। सात किलोमीटर की इस दौड़ में अमन रावत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस दौरान प्रतियोगिता के अव्वल विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
देवी रोड से प्रारंभ हुई मैराथन दौड़ को अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन दौड़ देवी मंदिर से शुरू होकर एमकेवीएन स्कूल दुर्गापुरी प्रांगण में संपन्न हुई। धावकों ने मैराथन के माध्यम से आमजन को बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। इस दौरान इंटर कालेज कुटियाखाल (पोखड़ा) के अमन रावत ने प्रथम, राइंका सुखरो के रोहित, राजकीय इंटर कालेज मोटाढांक के विजय ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिकाओं की रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता में एमकेवीएन सीनियर सेकेंडरी कण्वघाटी की छात्राओं ने बाजी मारी। इस मौके पर प्रकाश चंद्र कोठारी, विपिन जदली आदि मौजूद रहे।